Dharm

संतों के सानिध्य में राधा सर्वेश्वर सेवा आश्रम में किया गया ध्वजारोहण

कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की मुख्य धरोहर है-स्वामी राधा मोहन शरण देवाचार्य

हरिद्वार, 7 अप्रैल। बैरागी कैंप स्थित श्री राधा सर्वेश्वर सेवा आश्रम में धर्म ध्वजारोहण धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान तीनों वैष्णव अनी अखाड़ा के श्रीमहंत राजेंद्र दास, श्रीमहंत धर्मदास एवं श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया महाराज उपस्थित रहे। श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी राधा मोहन शरण देवाचार्य महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की मुख्य धरोहर है। जो अनेकता में एकता को दर्शाता है। हनुमान जी की धर्म ध्वजा के साथ ही कुंभ मेले का आगाज किया जाता है। हनुमान जी महाराज की कृपा से कुंभ मेला दिव्य एवं भव्य रुप से सकुशल संपन्न होगा। श्रीमहंत सनत कुमार दास महाराज ने कहा कि संपूर्ण विश्व को धर्म का सकारात्मक संदेश देने वाला महापर्व कुंभ मेला करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। जो भारत को पूरे विश्व में महान बनाता है। कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु भक्त संतो के दिव्य दर्शन कर अभिभूत होते हैं। संत महापुरुषों के तपोबल एवं धार्मिक अनुष्ठानों से देश में नई ऊर्जा का संचार होता है। श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि कुंभ की आलौकिक छटा सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है और वैष्णव संत कुंभ मेले की मुख्य धरोहर हैं। जिनकी पूजा पद्धति से सभी प्रभावित होकर सनातन धर्म के महत्व को पहचानते हैं। महंत सुदर्शन शरण महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। जो पूरे विश्व को एकता के सूत्र में पिरोता है। कुंभ मेले के दौरान गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्त कोविड- नियमों का पालन अवश्य करें साथ ही साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग भी मेले आगमन के दौरान अवश्य करें। इस अवसर पर महंत रामजी दास, महंत भगवान दास खाकी, महंत मोहनदास खाकी, म.म.सांवरिया बाबा, महंत रामकिशोर दास शास्त्री महंत राघवेंद्र दास, महंत रामदास, महंत रामशरण दास, महंत हिटलर बाबा, महंत सुखदेव दास, महंत अगस्त दास, महंत सिंटू दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *