हरिद्वार। मोहयाल पब्लिक स्कूल भूपतवाला में ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बतौर अतिथि जनरल मोहयाल सभा के अध्यक्ष विनोद दत्त ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे देश का भविष्य है जिनकी बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक अभिभावक की है। हम सभी को बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभाओं को पहचान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करने चाहिए। मोहयाल पब्लिक स्कूल इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। हम सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। मोहयाल पब्लिक स्कूल के संस्थापक ओ.पी. मोहन एवं संयोजक गिरीश मोहन ने कहा कि अच्छी शिक्षा पद्धति के माध्यम से बच्चे बड़े होकर सशक्त समाज का निर्माण करते हैं। देश की प्रगति में भी सहायक होते है। प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास तिवारी एवं प्रधानाध्यपिका शुभांगी बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में छुपी खेल प्रतिभाओं को भी निखारना एक शिक्षक का दायित्व है। आज समाज के प्रत्येक वर्ग से बड़ी संख्या में बच्चे बतौर खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
Related Articles
सुदीक्षा की चित्रकारी ने हरिद्वार का नाम रोशन किया
हरिद्वार। डीपीएस, रानीपुर की कक्षा नौ की छात्रा सुदीक्षा सिंह ने ‘अंग्रेज़ों के विरुद्ध जनजातीय विद्रोह’ थीम पर आधारित शानदार चित्रकारी करके अपने समूह (कक्षा नौ व दस) में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो कर हरिद्वार के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य का नाम भी रोशन किया हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) की ओर से इसी […]
विजय दिवस पर एसएमजेएन कालेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया शहीदों को नमन
विक्की सैनी हरिद्वार, 16 दिसम्बर। एस.एम.जे.एन.काॅलेज में विजय दिवस के अवसर दिवस पर काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक व मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर शहीदों को नमन किया।इस अवसर पर डा.सुनील कुमार बत्रा ने विजय दिवस की बधाई देते हुए […]
संविधान एक किताब नहीं बल्कि यह राष्ट्र का जीवन दर्शन है : प्रोफेसर बत्रा
*मौलिक अधिकार निर्बाध नहीं है उन पर राज्य युक्तियुक्त नियंत्रण /प्रतिबंध लगा सकता है।*भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है जिसमें राज्य की शक्ति एवं नागरिकों के अधिकारों के मध्य एक अनोखा संतुलन स्थापित किया गया है। हरिद्वार 26 नवंबर – एसएम जे एन पी जी कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं […]