Dharm

मेला प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप क्षेत्र में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए

सभी को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए-श्रीमहंत राजेंद्र दास

हरिद्वार, 7 अप्रैल। कुंभ मेला प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप क्षेत्र में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए और सभी को सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े में संत महापुरुषों का कोराना टेस्ट भी किया गया। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजेशन बांटा जाना सुरक्षा की दृष्टि से एक अच्छी पहल है। मेले के दौरान सभी को कोरोना नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। क्योंकि सावधानी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि सभी को सतर्कता बरतते हुए कोरोना की वैक्सीन भी अवश्य लगवानी चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और अपनी सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है। महामंडलेश्वर स्वामी सांवरिया बाबा महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों एवं संत अपनी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही हरिद्वार प्रवेश करें। साथ ही मुंह पर मास्क लगाएं एवं 2 गज की दूरी का अवश्य ध्यान रखें। एसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मास्क एवं सैनिटाइजेशन का वितरण किया गया है। अखाड़ा सीओ प्रबोध घिल्ड़ियाल ने बताया कि तीनों वैष्णव अनी अखाड़ों सहित पूरे बैरागी कैंप में कोरोना की जांच की जा रही है। संक्रमण अधिक ना फैले मेला प्रशासन द्वारा इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जगह-जगह मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण के लिए केंद्र बनाए गए हैं इस दौरान इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट, महंत नरेंद्र दास, महंत महेश दास, महंत संत दास, हंस पीठाधीश्वर महंत रामचरण दास, महंत रामजी दास, महंत भगवान दास खाकी, महंत मोहनदास खाकी, म.म.सांवरिया बाबा, महंत रामकिशोर दास शास्त्री महंत राघवेंद्र दास, महंत रामदास, महंत रामशरण दास, महंत हिटलर बाबा, महंत सुखदेव दास, महंत अगस्त दास, महंत सिंटू दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *