हरिद्वार। मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा है कि नवरात्र पर्व मां दुर्गा की अवधारणा, भक्ति और परमात्मा की शक्ति की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा पर्व है। नवरात्र के दौरान की गई मां भगवती की उपासना से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध होते हैं। इसलिए सभी को पवित्र मन से मां भगवती की उपासना अवश्य करनी चाहिए। नील पर्वत स्थित सिद्धस्थल मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में नवरात्र पर्व के तीसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा का गुणगान करते हुए महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि माता की सभी शक्तियों का महत्व अलग- अलग है लेकिन मां का स्वरूप एक ही है। मां चंडी देवी नवरात्र के दौरान अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं। जिस प्रकार एक मां अपने पुत्र को जीवन और उज्जवल भविष्य प्रदान करती है। उसी प्रकार अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का संरक्षण कर मां चंडी देवी सभी का बेड़ा भवसागर से पार लगती है। नवरात्र सांसारिक और आध्यात्मिक इच्छाओं को पूरा करने का पर्व है। सभी सनातनी प्रेमियों को अपना मन संपूर्ण नवरात्र मां भगवती की आराधना में लगाना चाहिए। इस दौरान पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित देशवाल शास्त्री, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित नवल किशोर, पंडित अमित बेलवाल, पंडित रोहित डबराल, पंडित मनमोहन कंडवाल, विशाल कश्यप, सुनील कश्यप, ॠतिक सिंह तोमर, मोहित तोमर, विजय पंवार, राघव बत्रा, मोगली, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
Related Articles
गुरू के बिना अंधकार के समान है जीवन-महंत दुर्गादास
हरिद्वार, 13 जुलाई। माता वैष्णो देवी शक्ति पीठ आश्रम के अध्यक्ष महंत दुर्गादास महाराज ने कहा है कि गुरु का महत्व और गुरु का जीवन में होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशेष मायने रखता है। गुरु हमारे दुर्गुणों को दूर करते हैं और गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकार मय होता है। भूपतवाला स्थित माता […]
श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में वैष्णव अखाड़ों को नई गति मिलेगी – महामंडलेश्वर स्वामी महेंद्र दास
हरिद्वार, 22 अक्टूबर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का महामंत्री बनने पर श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में संत समाज एवं सामाजिक संगठनों ने पहुंच कर श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया […]
निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में सहभागिता निभाना गिरवरनाथ जनकल्याण ट्रस्ट का मूल उद्देश्य- कमल खड़का
गिरवरनाथ जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट पिछले तीन सालों से कर रहा धर्मार्थ के कार्य हरिद्वार 7 सितंबर। गिरवरनाथ जन कल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट पिछले तीन सालों से धर्मार्थ के परोपकार कार्यो को संचालित करता चला आ रहा है। ट्रस्ट द्वारा निर्धन लोगों को भोजन वितरित करने के साथ-साथ गरीब कन्याओं का विवाह में सहयोग के तौर […]