त्याग और तपस्या की अद्भूत प्रतिमूर्ति थे तारा बाबा महाराज-गोविंद काण्डा
संत समाज की उपस्थिति में किया तारा बाबा घाट का लोकार्पण हरिद्वार, 29 जनवरी। हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तारा बाबा धाम सिरसा व हरिद्वार के प्रधान सेवक गोविंद काण्डा ने संत समाज की उपस्थिति में गुजरांवाला भवन के समीप स्थित बाबा तारा घाट का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज […]