Health

शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। सिडकुल के स्थानीय होटल मे शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा बारहवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान व डॉक्टर संध्या शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान व्यक्ति के जीवन का सर्वोत्तम कार्य है।
उपचार के दौरान मरीजों को कई बार रक्त ना मिलने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ जाती है। ऐसे में स्वयंसेवियो द्वारा किया गया रक्तदान बहुमूल्य साबित होता है। शिव शक्ति सेवा समिति लगातार रक्तदान शिविरों के माध्यम से सेवा का कार्य करती रहती है समिति के सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष चार बार रक्तदान शिविर का आयोजन समाज हित में किया जाता है। समिति के लोग दिन-रात निस्वार्थ सेवा भाव से समाज के लिए समर्पित है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से यदि किसी व्यक्ति की जान बच जाती है तो यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात है। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस शिविर में 320 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें 260 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। इस दौरान पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने कहा की शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा लगाया गया शिविर काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सही समय पर रक्त ना उपलब्ध होने के चलते काफी जाने चली जाती है। समाज मे ऐसे रक्तदान शिविर लगातार आयोजित होते रहने चाहिये। ताकि कोई भी मरीज खून के आभाव मे अपनी जान ना गंवा पाये। बारहवां रक्त दान शिविर एम्स व जोलीग्रांट हॉस्पिटल के कुशल टीम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान शिव शक्ति सेवा समिति के मुख्य रूप से राजेश बब्बन, ममता सेंगर, उद्योगपति विशाल चौहान, संदीप श्रीवास्तव, रंजीत टीबरीवाल,पवन अग्रवाल, रंजीत जालान,संदीप सिंगला, अनिल शर्मा,वीरेंदर सिंह, करण घई, श्याम प्रसाद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *