Uncategorized

सनातन धर्मावलम्बियों की आस्था से खिलवाड़ कर रही है सरकार-पंडित अधीर कौशिक

विक्की सैनी


हरिद्वार, 11 फरवरी। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदुवादी भाजपा सरकार सनातन धर्मावलम्बियों की आस्था से खिलवाड़ कर रही है। मोनी अमावस्या पर स्नान के लिए देश भर से आए श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर पर्याप्त जल तक प्राप्त नहीं हुआ। सवेरे कई घंटे तक स्थिति ऐसी ही बनी रही। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या एक बेहद पवित्र स्नान पर्व है। मौनी अमावस्या पर देश भर से श्रद्धालु हरिद्वार आकर गंगा स्नान करने के साथ अपने पित्रों के निमित्त कर्मकाण्ड भी संपन्न कराते हैं। ऐसे पवित्र स्नान पर गंगा घाटों पर जल उपलब्ध नहीं श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सरकार हिंदुओं की भावना से बार बार खिलवाड़ कर रही है। प्रशासन मनमर्जी कर कैसी भी आदेश लागू कर देता है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय गंगा घाटों पर जल नहीं होने के कारण स्थानीय श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। ब्रह्म मुहर्त में स्नान करना विशेष फलदायी होता है। लेकिन घाटों पर जल नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रहम मुहर्त का स्नान नहीं कर पाए। मां गंगा ऐसे अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करे। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हिंदु संस्कृति व सनातन धर्म के पर्वो का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लेकिन सरकार लगातार स्नान पर्वो व कुंभ के आयोजन को लेकर पाबंदिया लगा रही है। जोकि न्यायसंगत नहीं है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नाम पर श्रद्धालु भक्तों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। जांच के नाम पर डर भय का माहौल भी बनाया जा रहा है। मोनी अमावस्या पर भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आना भी तरह तरह की पांबदियों की वजह से ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *