Dharm Uncategorized

मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैरागी अखाड़ों ने सौंपा मेला अधिकारी को ज्ञापन

हरिद्वार, 4 अप्रैल। कुंभ मेले के दौरान बैरागी कैंप में वैष्णव संतो के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बैरागी अनी अखाड़ों के श्रीमहंतों ने मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने बताया कि कुंभ मेला प्रारंभ हो चुका है। लेकिन बैरागी कैंप में मूलभूत सुविधाओं की अभी तक भारी कमी है। कई बार मेला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है। जिससे वैष्णव संतो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के कारण मेले में अव्यवस्था फैली है। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री कर्मठ और सनातन प्रेमी हैं। इसलिए मेले की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मेला प्रशासन को युद्ध स्तर पर कार्य करने चाहिए। जिससे कुंभ मेला निर्विघ्न रुप से संपन्न हो सके। श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि शौचालय और पेयजल की व्यवस्था पर मेला प्रशासन को मुख्य रूप से ध्यान देना चाहिए। शौचालयों की कमी के चलते बैरागी संतो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मेला प्रशासन को अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर अखाड़ों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए। अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत किशन दास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन यदि चाहे तो सभी कार्य समय से पूर्ण हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें मेहनत व लगन से कार्य करने होंगे। 12 वर्ष के बाद आयोजित होने वाला कुंभ मेला करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था का केंद्र है। कुंभ मेले मे सम्मिलित होने आ रहे श्रद्धालु भक्तों को सुविधाओं के अभाव में परेशान होना पड़ रहा है। इसलिए मेला प्रशासन सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। महंत गौरी शंकर दास महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन बार-बार दावा करता है कि मेला कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएंगे। लेकिन अब मेला प्रारंभ होने के बाद प्रशासन की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है। बैरागी संतो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन संतो के साथ समन्वय कर मेले को सकुशल संपन्न कराने का प्रयास करें। इस अवसर पर बाल योगी राॅयल बाबा, महंत रामकुमार दास, महंत संजय दास, म.म.स्वामी सांवरिया बाबा, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत मोहनदास, महंत मनीष दास, महंत भगवान दास खाकी, महंत रघुवीर दास, महंत विष्णुदास, महंत प्रह्लाद दास, श्रीमहंत पदम्नाभ शरण देवाचार्य, श्रीमहंत भरतराम दास, महंत सनत कुमार दास, महंत भैया दास, श्रीमहंत बिजेंद्र दास विष्णु स्वामी, श्रीमहंत अशोक दास, श्रीमहंत महेश दास, श्रीमहंत नरेंद्र दास, श्रीमहंत महेश दास, श्रीमहंत राधावल्लभ दास, श्रीमहंत सुरेश दास, श्रीमहंत भरत दास, महंत संतदास, महंत रामेश्वरदास, महंत पूरणदास सहित कई संतजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *