Uncategorized

उत्तराखण्ड सरकार को आत्मबल से कुम्भ मेले को सम्पन्न करना चाहिए-श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि

राकेश वालिया


प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के सकुशल संपन्न होने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार की सराहना की है। विहीं हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड सरकार को नसीहत दी है। और कहा कि योगी सरकार के बेहतर इंतजामों की वजह से कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। जबकि हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर ऐसी तैयारी देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री और अधिकारियो को भी आत्म बल के साथ के 2021 का महा कुम्भ मेला प्रयागराज की ही तरह मेला कराने में सक्षम है लेकिन इसके लिए उन्हें आत्मबल की जरूरत है। महंत नरेंद्र गिरी ने मांग की है कि प्रयागराज के माघ मेले की तर्ज पर ही उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार को भी हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियां करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि सभी संत महात्मा और अखाड़ा परिषद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ हैं और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी करने को तैयार है। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि हरिद्वार महाकुंभ में अभी एक माह का समय है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार चाहे तो प्रयागराज के अधिकारियों से बातचीत कर मेले की तैयारियों को और बेहतर कर सकती है। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने माघ मेले में सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए कार्य किया है। जिसकी सभी श्रद्धालु कल्पवासी और संत महात्मा सराहना कर रहे हैं। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि सीएम योगी ने अपने आत्मबल से माघ मेला कराने का निर्णय लिया और सीएम का यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हो रहा है। श्री मंहत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि हरिद्वार में मोनि अमावास्य का स्नान सह कुशल सम्पन्न कराने में राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार ने भी भरपूर कौशिश की जिसके चलते स्नान सह कुशल सम्पन्न हो पाया मेेला प्रशासन को भी मोनि अमावस्य के स्नान से आत्म बल मिला है। उन्होने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मेला प्रशासन के अधिकारियों को भी आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *