Uncategorized

बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटवाने पर संतों ने जताया मेला प्रशासन का आभार

विक्की सैनी


बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं जल्द उपलब्ध करायी जाएं-जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य
हरिद्वार, 13 फरवरी। बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाए जाने पर बैरागी संतों ने मेला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने मेला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैरागी कैंप हमेशा से ही बैेरागी अखाड़ों के लिए आरक्षित रहा है। प्रत्येक कुंभ में बैरागी अखाड़ों की छावनियां व धर्मध्वजा बैरागी कैंप में ही स्थापित होती रही हैं। अतिक्रमण के चलते बैरागी अखाड़ों को कुंभ सभी व्यवस्थाएं करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण हटने के बाद अखाड़े अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अखाड़ों के स्तर पर होने वाली कुंभ मेला संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा मेला प्रशासन द्वारा तीनों बैेरागी अखाड़ों को बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी जल्द उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे देश भर से आने वाले वैष्णव संतों, खालसों आदि को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। बाबा हठयोगी, महंत दुर्गादास, महंत प्रहलाद दास, निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास, महंत राजेंद्रदास, महंत अगस्त दास, महंत सिंटू दास, स्वामी अमित दास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत सुमित दास, महंत सूरज दास आदि संतो ने भी अतिक्रमण हटवाने पर मेला प्रशासन का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *