Haridwar

जिला प्रैस क्लब हरिद्वार ने किया ध्वजारोहण

विक्की सैनी

शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा देश-स्वामी प्रबोधानंद गिरी

हरिद्वार, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. के कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी। मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महाराज व् पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट के साथ क्लब के सभी सदस्यों मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रीय गान गाया गया। महामण्डलेश्वर स्वामी प्रभोधानन्द गिरी महाराज ने सभी पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने देश के सभी उत्सवो के रंग को फीका कर दिया है। लेकिन आजादी का रंग कभी फीका नहीं हो सकता। देश को आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों का देश सदा ऋणी रहेगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के लिए प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश के विकास व प्रगति में योगदान करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने अपील की कि इस संक्रमण काल मे कोई ऐसा कार्य न करें। जिससे उनके व उनके परिवार के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकार देश का चैथा स्तम्भ हैं। देश को आजादी दिलाने में पत्रकारों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कलम के सिपाही आज भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के विकास में योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना ने मानवीय गतिविधियों को बेहद प्रभावित किया है। सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करना चाहिए। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। यदि जरूरी हो तो मास्क पहन कर ही बाहर जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। महामंत्री अनिल बिष्ट, नरेंद्र प्रधान व मनोज कश्यप ने कहा कि हमारे भारत की पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए गौरवशाली दिन है। इस अवसर पर एडवोकेट राव फरमान अली, नरेन्द्र प्रधान, निशांत चैधरी, अमरीश, राजेश कुमार, विनोद कश्यप, नवीन सैनी, सनोज कश्यप, नीरज छाछर, मोहन राजा, योगेश शर्मा, राजकुमार, अखिलेश पोखरियाल, राकेश वर्मा, भंवर सिंह, मोहन राजा, मुमताज आलम, विक्की सैनी, शिवांकर गिरी आदि कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *