Dharm Uncategorized

गंगा स्नान कर अखाड़ा परिषद ने लिया कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने का संकल्प

विक्की सैनी

हरिद्वार, 20 जुलाई। चरण पादुका मंदिर गंगा घाट पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गंगा घाट पर स्नान कर मां गंगा से संकल्प लेते हुए महाकुंभ मेले की सकुशलता की प्रार्थना की। इस अवसर पर श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद व कृपा दृष्टि से कोरोना काल समाप्त होगा। संत महापुरूष लगातार शिवालयों में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं। महाकुंभ मेले के भव्य आयोजन को लेकर प्रार्थनाओं का यह दौर पूरे देश में जारी है। उन्होंने कहा कि मां गंगा अवश्य ही भक्तों की प्रार्थनाओं को सुनेगी कोरोना देश दुनिया से समाप्त होगा। पुनः देश में प्रगति व तरक्की के द्वार खुलेंगे। महाकुंभ मेले का आयोजन धर्मनगरी में होना है। 2021 का महाकुंभ मेला मां गंगा के आशीर्वाद से अवश्य ही सफलताओं के नए आयाम रचेगा। उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना को समर्पित है। भगवान शिव भक्तों की प्रार्थनाओं से अवश्य ही प्रसन्न होकर कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मां गंगा अवश्य ही भक्तों की भक्ति से प्रभावित होकर कोरोना काल को समाप्त करेगी। गंगा के तट पर रहते हैं। चरण पादुका मंदिर घाट पर लगातार पूजा अर्चना व अनुष्ठान किए जा रहे हैं। जरूरतमंदों की सेवा के प्रकल्प भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि इस समय जरूरतमंदों के लिए भोजन भण्डारे की व्यवस्थाओं को चलाया जाए। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भोजन वितरित शिविर लगाए जाने चाहिए। जिससे यात्री श्रद्धालुओं को इधर उधर ना भटकना पड़े। कई बार बंदी के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को होटलों दुकानों पर भोजन नहीं मिल पाता है। ऐसी सूरत में सरकार को निःशुल्क रूप से जरूरतमंदों की सेवा के लिए भोजन शिविर लगाए जाएं। जिससे श्रद्धालु यात्रीयों को भूखा ना रहना पड़े। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रद्धालु भक्तों व यात्रियों को भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से सभी को बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *