Uncategorized

स्व.गोविंद वल्लभ पंत के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रनिर्माण में योगदान करें-हरबीर सिंह

विक्की सैनी


हरिद्वार, 10 सितम्बर। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सभागार में अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह व सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत रत्न स्व.पंडित गोविंद वल्लभ पंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि स्व.गोविंद वल्लभ पंत के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने अनेकों शीष पदों पर रहकर समाज सेवा का जो संदेश दिया। वह आज भी समाज को प्रेरणा दे रहा है। राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने देश सेवा में अपना जीवन समर्पित रखा। उनका जीवन हमेशा ही समाज को प्रेरणा देता रहेगा। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि उनके जीवन से सीख लेकर देश सेवा में अपना योगदान दें। हरबीर सिंह ने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से किए गए कार्य अवश्य ही व्यक्ति के जीवन दर्शन को दर्शाते हैं। स्व.पंडित गोविन्द वल्लभ पंत ने हमेशा ही मानव सेवा में अपना जीवन समर्पित करते हुए योगदान दिया। उनका जीवन आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने अधीनस्थों का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी डयूटी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करना चाहिए। कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं का निदान समय पर किया जाया। श्रद्धांजलि देने वालों में अवर अभियंता उमापति भट्ट, अवर अभियंता टीएस पवार, सहायक अभियंता एसएस रावत, प्रशासनिक अधिकारी विनोद राव, आईटी सेल सहायक अभियंता ब्रजेश उपाध्याय आदि सहित समस्त कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *