Uncategorized

हरिद्वार में जल्द होगा वैष्णव परिषद का गठन-श्रीमहंत राजेंद्रदास

विक्की सैनी

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अखाड़ा परिषद के संत

हरिद्वार, 12 सितम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व श्रीपंच निर्मोही अणी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज, महंत धर्मदास महाराज व महंत रामशरण दास महाराज ने उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर कंुभ के दौरान बैरागी संतों को आवंटित होने वाली बैरागी कैंप की भूमि को लेकर चर्चा की। इस दौरान संतों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को वृन्दावन में होने वाले वैष्णव संतों के कुंभ में सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बैरागी अखाड़ों की छावनियां हमेशा ही बैरागी कैंप में स्थापित होती रही हैं। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में वैष्णव अखाड़ों के आराध्य देवों केे मंदिर भी स्थापित हैं। ऐसे में बैरागी कैंप में सुविधाओं का विस्तार कर भूमि स्थायी रूप से वैष्णव अखाड़ों के लिए आरक्षित की जानी चाहिए। जिससे कुंभ के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला लगातार नजदीक आ रहा है। इसलिए अतिक्रमण हटाकर व सड़क, पेयजल, शौचालय, बिजली, पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराकर भूमि वैष्णव अखाड़ों को सौंपी जानी चाहिए। जिससे कुंभ के दौरान देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि 15 अक्टूबर को वृन्दावन में होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक में भी बैरागी कैंप को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंन बताया कि वैष्णव अखाड़ों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही हरिद्वार में वैष्णव परिषद की स्थापना की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संतों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान श्रीमहंत हरिगिरी, महंत रामजीदास, महंत किशनदास, महंत रामदास आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *