Uncategorized

ब्रह्मलीन बापू गोपालानन्द ब्रह्मचारी एक महान संत तथा दिव्य महापुरूष थे-स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी

विक्की सैनी

हरिद्वार, 10 सितम्बर। अग्नि अखाड़े के सभापति ब्रह्मलीन बापू गोपालानन्द ब्रह्मचारी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके परम शिष्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी महाराज ने नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मन्दिर में सभी सदस्यों सहित श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने सभी को ब्रह्मलीन बापू गोपालानंद ब्रह्मचारी महाराज के विचारों व उनके कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा का संकल्प दिलाया। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि गुरु की कृपा से ही व्यक्ति दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों तत्वों की प्राप्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन बापू गोपालानंद ब्रह्मचारी एक महान संत तथा दिव्य महापुरूष थे। जिन्होंने अपने तप व विद्वता के माध्यम जीवन पर्यन्त भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की पताका को पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित किया और अनेकों सेवा प्रकल्पों का संचालन कर गरीब असहायों की सेवा करते हुए राष्ट्र कल्याण में अपना अहम योगदान प्रदान किया। उन्होंने कहा ब्रह्मलीन बापू गोपालानन्द ब्रह्मचारी महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे। निर्मल जल के समान जीवन बिताने वाले ब्रह्मलीन बापू के विचार हमेशा समाज को प्रेरणा देते रहेंगे। ऐसे महापुरूषों को संत समाज नमन करता है। कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम अति सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया। आचार्य पवनदत्त मिश्र ने कहा कि ब्रह्मलीन बापू गोपालानन्द ब्रह्मचारी महाराज महान तपस्वी सन्त थे। भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर समाज सेवा के लिए प्रेरित करने वाले ब्रह्मलीन बापू गोपालानन्द ब्रह्मचारी द्वारा भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म को उत्कर्ष पर ले जाने में दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। इस दौरान अंकुश शुक्ला, सागर ओझा, पंडित प्रमोद पाण्डे, पंडित शिवकुमार, अनुराग वाजपेयी, अनुज दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *