Business

श्री कृष्णा शेयर ब्रोकिंग कार्यालय का देहरादून में भव्य रूप से हुआ शुभारंभ


निवेशकों के लिए व्यापार का बेहतर विकल्प साबित होगा श्री कृष्णा ट्रेडिंग – नंदलाल किसनानी


देहरादून। श्री कृष्णा शेयर ब्रोकिंग कार्यालय का उद्घाटन आईटी पार्क धोरन खास में शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अनिल जग्गी, एसपी सिंह, सूर्यकांत धस्माना, युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत गोविंद दास, महंत दिनेश दास मौजूद रहे। इस दौरान डॉ अनिल जग्गी एवं एसपी सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि देहरादून में वाणिज्यिक गतिविधियों का विकास हो रहा है। क्षेत्र में रोजगार और व्यापार की संभावनाएं बढ़ेंगी। श्री कृष्णा शेयर ब्रोकर के मैनेजिंग डायरेक्टर नंदलाल किसनानी चार्टर्ड अकाउंटेंट है। पिछले तीस वर्षों से शेयर बाजार में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही उनके बिजनेस पार्टनर कपिल कुमार जो स्वयं पन्द्रह से अधिक वर्षों से शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए लोगों को सलाह देकर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह देहरादून और उत्तराखंड को लेकर के बहुत उत्साहित हैं। व्यापार की संभावनाएं को देखते हुए उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के लिए यह पहल की है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा पूंजीपति बाजार में सक्रिय रूप से शामिल हो। गुजरात और महाराष्ट्र के निवेशकों की तरह दीर्घकालीन निवेशक बने और अपनी संपत्ति का विस्तार करें। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री एवं महंत गोविंद दास महाराज ने कहा कि शेयर मार्केट में निवेश के माध्यम से समय बेहतर लाभ लिए जा सकते हैं। नंदलाल किसनानी के अनुभव का लाभ  निवेशकों को बेहतर अवसर प्रदान करेगा। हम सभी श्री कृष्णा ट्रेडिंग ब्रोकिंग ऑफिस के कार्यालय शुभारंभ पर साधुवाद प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में एसपी सिंह चौधरी,जगत सिंह, विजेंद्र चौधरी, हिमांशु दरमोदा, मनोज ज़ख्मोला, महंत दिनेश दास महंत गोविंद दास आचार्य रामचंद्र, मधुर शर्मा, कपिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चैंपियन स्कूल के सीईओ पुनीत बरेजा ने किया। निवेशक ट्रेड स्लो के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को बहुत सक्रिय रूप से देहरादून और पूरे उत्तराखंड में विस्तारित करेंगे। कार्यक्रम के बाद आयोजित पार्टी में सैकड़ो निवेशकों ने भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *