Uncategorized

बैरागी संतों की उपेक्षा किए जाने से नाराज बैरागी अखाड़ों ने भंग की अखाड़ा परिषद कार्यकारणी

राकेश वालिया

बैरागी संतों की उपेक्षा को सहन नहीं किया जाएगा-बाबा हठयोगी

हरिद्वार, 12 फरवरी। बैरागी संतों की उपेक्षा किए जाने से नाराज वैष्णव अखाड़ों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया है और 1 माह के भीतर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में पत्रकार वार्ता करते हुए दिगंबर अखाड़े के स्थानीय प्रतिनिधि बाबा हठयोगी महाराज ने कहा है कि वर्तमान अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी असंवैधानिक है। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर सन्यासियों का कब्जा है। जिस कारण बैरागी संतों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सन्यासी संत सरकार से अपने सारे निर्माण कार्य एवं स्थाई कार्य करा रहे हैं और बैरागी संतो को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा हठयोगी ने कहा कि 1 माह के भीतर अखाड़ा परिषद का दोबारा चुनाव कराया जाएगा और वैधानिक तरीके से अध्यक्ष और महामंत्री को चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष शासन प्रशासन के साथ मिलकर बैरागी संतो की उपेक्षा कर रहे हैं, जो बहुत ही दुख की बात है। उन्होंने कहा कि वृंदावन मेले के बाद लाखों की संख्या में वैरागी संत हरिद्वार कूच करेंगे। यदि शासन प्रशासन संतो को सुविधा उपलब्ध कराता है तो ठीक है अन्यथा तीनों बैरागी अखाड़े और उनके खालसे अपने स्तर पर कुंभ की तैयारियां करेंगे फिर चाहे शासन गोली चलाए या डंडे चलाए बैरागी संत अपना कुंभ अपने स्तर पर करेंगे। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा है कि शासन प्रशासन से लगातार मांग करने के बाद भी बैरागी संतों के कोई भी कार्य नहीं किए जा रहे हैं। लगातार उपेक्षा से परेशान संतो को दुख के साथ यह निर्णय लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बैरागी अखाड़े अब अपने स्वयं के स्तर से शाही स्नान धर्म ध्वजा के साथ-साथ कुंभ से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाएं स्वयं उपलब्ध कराएंगे। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने कहा है कि अनादि काल से बैरागी कैंप में बैरागी संत शिविर आदि लगाते आए हैं। कोरोनावायरस को बहाना बनाकर बैरागी संतो के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री सभी अखाड़ों में जाते हैं। लेकिन बैरागी कैंप में एक बार भी निरीक्षण करने नहीं आए हैं और ना ही बैरागी संतो से उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में पूछा गया है। अतिक्रमण के नाम पर मेला प्रशासन भी बैरागी संतो को बरगला रहा है। कुंभ के नाम पर प्रशासन किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाएगा और वैधानिक तरीके से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैरागी संतों की उपेक्षा को सहन नहीं किया जाएगा। महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि बैरागी संतो की उपेक्षा किया जाना सरासर गलत है। यदि सरकार मूलभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराती है तो वैरागी संत आंदोलन के तौर पर राम नाम का जप करेंगे और अपनी परंपरा अनुसार शाही स्नान करेंगे। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद को निस्वार्थ रूप से कार्य करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इसलिए आज तीनों बैरागी अखाड़ों के संतों ने अखाड़ा परिषद की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। इस दौरान महंत प्रह्लाद दास, महंत राजेंद्र दास, महंत अगस्त दास, महंत सिंटू दास, स्वामी अमित दास आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *