Business Uncategorized

प्रयागराज की तर्ज पर हों हरिद्वार कुंभ की व्यवस्थाएं-राजेश कुमार

राकेश वालिया

हरिद्वार, 2 अक्टूबर। समाजसेवी व लीड लिटरेरी सोसायटी के संयोजक राजेश कुमार ने एनएचएआई पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य विभागों में आपसी तालमेल के अभाव में योजनाओं के समय पर पूर्ण नहीं होने से जनता को होने वाली परेशानियों व सरकारी धन की बर्बादी के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना है। अगले वर्ष हरिद्वार में विशाल स्तर पर कुंभ मेले का आयोजन होना है। समय पर सड़कें तैयार होना कुंभ की सफलता के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन जिस गति से कार्य हो रहा है। उसे देखते हुए कुंभ से पहले सड़कों का निर्माण पूरा होना संभव नहीं लग रहा है। सड़कों का निर्माण समय पर पूरा नहीं होने से कंुभ के दौरान देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ की व्यवस्थाएं लागू होनी चाहिए। समय रहते सड़कों सहित सभी निर्माण पूरे होने चाहिए। वे चाहते हैं कि देश प्रदेश की जनता के व्यापक हितों से जुड़ा यह मुद्दा केंद्रीय परिवहन मंत्रालय, मुख्यमंत्री, मेला अधिकारी व जिला अधिकारी के संज्ञान में आए। जिससे समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि विभागों को निर्माण कार्यो के लिए आर्डर तो जारी कर दिए जाते हैं। लेकिन बजट के अभाव में निर्माण कार्यो का भुगतान विभागों को प्राप्त नहीं होता है। बिजली विभाग, जलसंस्थान व सड़कों के निर्माण में लगी संस्थाओं में आपसी तालमेल के अभाव में निर्माण कार्यो में तेजी नहीं आ पा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण द्वारा उत्तराखंड में देहरादून से मुजफ्फरनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु सड़क निर्माण के दौरान बाधा उत्पन्न कर रहे बिजली, पानी, सीवर, नहर इत्यादि को शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए कई कंपनियों को मूल कांट्रेक्टर द्वारा यूटिलिटीज शिफ्टिंग कांट्रेक्टर नियुक्त किया गया है।

इन कंपनियों से शिफ्टिंग तो करा लिया गया है पर एनएचएआई द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है। रुड़की प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा तो कोई प्राक्कलन भी अभी तक स्वीकृत ही नही किया गया है, और बिना स्वीकृति के ही कॉन्ट्रेक्टरों को हटा देने की धमकी देकर करोड़ों रुपये के कार्य करा लिए गए हैं। विदित हो कि यह प्रोजेक्ट नवंबर में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। लेकिन बिना शिफ्टिंग के इस लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है। यदि अभी से युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए तो यह कार्य कुम्भ के पहले समाप्त किया जा सकता है। लेकिन जिस गति से कार्य चल रहा है। उसे देखते हुए कुंभ से पहले सड़के नहीं बन पाएंगी। अगर यही स्थिति रही तो कुंभ में बिजली पानी की गंभीर समस्या रहेगी और सड़कें पूर्ण न होने से गंभीर जान माल की क्षति होना संभावित है। जिससे देश, प्रदेश की बदनामी होना सुनिश्चित है। राजेश कुमार ने कहा कि राज्य एवं केंद्र समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्यो को जनहित में समय पर पूर्ण कराए। व्यापक जनहित से जुड़े इस महत्तवपूर्ण मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे आमरण अनशन शुरू करेंगे। ताकि प्रदेश और देश की सरकार हकीकत से रूबरू हो सके और सड़क निर्माण कुम्भ से पहले समाप्त किया जा सके और जन धन की हानि से बचा जा सके। प्रैसवार्ता में रवि कुमार, ललित धीमान, जगवीर सिंह, रंजन सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *