Politics

देवभूमि सिविल सोसायटी ने की नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

विक्की सैनी

हरिद्वार, 17 फरवरी। देवभूमि सिविल सोसायटी के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर अवैध रूप से संचालित हो रहे आॅनलाईन जुए, नेट चक्री गेम, नशे और शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जेपी बड़ोनी ने कहा कि राज्य में अवैध रूप से संचालित आॅनलाईन जुए, नेट चक्री गेम, नशे और शराब के अवैध कारोबार की वजह से युवा पीढ़ी लगातार बर्बादी की ओर जा रही है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे आॅनलाईन संचालित होने वाले जुए के कारोबार में लाखों करोड़ो रूपए हारे और जीते हैं। हरिद्वार जिले में एक व्यक्ति अपने 250 सहयोगियों के साथ इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है। पूर्व में भी कई बार इस खेल को संचालित करने वालों की सूची पुलिस को दी गयी। लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पायी। जिससे इस अवैध व्यवसाय से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि शहर में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस की ढिलाई के चलते शराब की होम डिलीवरी हो रही है। गली गली शराब बिकने की वजह से युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। सरकार राज्य में शराब उत्पादन व बिक्री को बढ़ावा दे रही है। जिसके कारण समाज में अनेक विकृतियां पैदा हो रही हं। महिलाओं व नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार, हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। लगातार भयावह होती स्थिति के प्रति जनप्रतिनिधी चुप्पी साधे हुए हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पुलिस को बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर नशे का कारोबार कर रहे असामाजिक तत्वों पर रोक लगानी चाहिए। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, विनोद मिश्रा व सुनील प्रजापति ने कहा कि पंचपुरी हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों खुले रूप से स्मैक व शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। नशे का कारोबार करने वाले असामाजिक तत्व राजनैतिक रोब दिखाकर आम जनमानस की आवाज को दबाने का काम भी कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के धार्मिक स्वरूप को नष्ट करने वाले तत्त्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कड़ा रूख अपनाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में पंडित विष्णु शर्मा, नारायण शर्मा, मयंक पुरोहित, मानव शर्मा, दीपक शर्मा, अश्विनी सैनी, नरेंद्र श्रमिक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *