Politics

महाराष्ट्र में लगाया जाये राष्ट्रपति शासन-राकेश वालिया


हरिद्वार, 05 नवम्बर। रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के पत्रकार अर्नव गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा घर से जबरन गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि0 के पदाधिकारियों ने चन्द्राचार्य चैक पर महाराष्ट्र सरकार व पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्षन किया। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ है जो अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में घटित घटनाओं को जनता के समक्ष रखते हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार अपनी जान पर खेलकर समाज में घटने वाली घटनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी के खिलाफ जबरन कार्यवाही करना लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार है। महाराष्ट्र में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाये और उन्होनंे कहा कि हमारे पत्रकार साथियों को संविधान के दायरे में रहकर ही पत्रकारिता करनी चाहिए। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। भारतीय लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। महाराष्ट्र सरकार लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने का कार्य कर रही है। लोकतंत्र में किसी भी व्यक्ति को बोलने से नहीं रोका जा सकता। पत्रकारों पर जबरन कार्यवाही का सम्पूर्ण पत्रकार समाज विरोध करता है और केन्द्र सरकार से मांग करता है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रधान व मोहन राजा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है जो अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में फेले भ्रष्टाचार व अपराधों को उजागर कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। पत्रकारों के साथ दुव्र्यहार व पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। मीरा कटारिया व अर्चना ढींगरा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपने अहंकार में डूबकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है। केन्द्र सरकार को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये। धरना प्रदर्षन करने वालों में विरेन्द्र चड्ढा, दीपक मदान, मनोज कष्यप, विक्की सैनी, सनोज कष्यप, नरेष कुमार कर्णवाल, सोनू चैहान, वेदप्रकाष, सहदेव चैधरी, मनीष, सोनू भारद्वाज व कृष्णवीर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *