Politics

केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने लिया स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से आशीर्वाद

विक्की सैनी

केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। डॉ निशंक ने दक्षिण काली मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने उन्हें मां की चुनरी व नारियल भेंट कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि संत महापुरुषों से भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की पहचान है और महापुरुषों ने सदैव समाज को नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ मेला 2021 संत महापुरुषों के समन्वय से भव्य व दिव्य रुप से संपन्न होगा। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशांक उत्तराखंड की राजनीति के रत्न है जो अपने कुशल व्यवहार वह कार्यशैली से उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रहे हैं। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में भाजपा को मजबूती मिलेगी और मां काली की कृपा से आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा का परचम फिर से लहराएगा।
इस दौरान संघ के उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांत प्रचारक पदम कुमार, आचार्य पवन दत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पांडे, स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी, अंकुर शुक्ला, सागर ओझा, शिवकुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *