Politics

भाजपा एवं कांग्रेस उत्तराखंड का समुचित विकास करने में नाकाम साबित हुई- संजय सैनी

आप प्रत्याशी संजय सैनी ने मतदाताओं से की वोट अपील

हरिद्वार, 14 फरवरी। हरिद्वार शहरी सीट से आम आदमी प्रत्याशी संजय सैनी ने विवेक विहार स्थित चुनाव कार्यालय पर मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और हरिद्वार वासियों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि हरिद्वार की टूटी फूटी सड़कें और गली गली में चल रहा नशे का अवैध कारोबार भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। उत्तराखंड गठन के बाद से ही भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टियां उत्तराखंड का समुचित विकास करने में नाकाम साबित हुई हैं। पिछले कई वर्षों से हरिद्वार में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। लेकिन स्थानीय विधायक उसे बंद कराने के बजाय माफियाओं को संरक्षण देने में लगे हुए हैं। धर्म नगरी की मर्यादा से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब समय आ गया है, जब लोगों को खुलकर सामने आना चाहिए और अपने भविष्य को देखते हुए ही अपने मत का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता राजनीति की दशा और दिशा तय करेगी और आम आदमी पार्टी को उसका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दूर करने की जगह भाजपा और कांग्रेस धार्मिक उन्माद फैलाकर चुनाव लड़ रहे हैं। विकास के नाम पर जनता को मात्र गुमराह किया जा रहा है। सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। जनता के आशीर्वाद से यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो सर्वप्रथम धर्म नगरी से अवैध नशे का साम्राज्य समाप्त किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धर्म नगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना और इसकी मर्यादा का ध्यान रखना प्रत्येक हरिद्वार वासी का कर्तव्य है। आम आदमी पार्टी सभी वर्गों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उत्तराखंड चुनाव के नतीजे चैंकाने वाले साबित होंगे और भाजपा सरकार का पतन अवश्य होगा। तानाशाही और समाज की अनदेखी भाजपा के ताबूत की अंतिम कील साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *