Politics

वोट मेरी ताकत, मतदान मेरा अधिकार: अनुष्का अग्रवाल

हरिद्वार। वोट मेरी ताकत है और मतदान करना मेरा अधिकार यह कहना है कनखल में रहने वाली छात्रा अनुष्का अग्रवाल का।
कनखल के सर्राफा व्यापारी विवेक अग्रवाल की पुत्री अनुष्का अग्रवाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पहली बार मतदान करने का अधिकार मिलने से छात्रा काफी उत्साहित हैं। ‌अनुष्का अग्रवाल ने बताया कि बचपन से ही माता पिता को मतदान करते देखती चली आ रही है। तभी से उसके मन में मतदान को लेकर खासा आकर्षण रहा है। अब उन्हें पहली बार मतदान करने का सौभाग्य मिला है और वह इस मौके को खोना नहीं चाहती। ‌ वह वोट डालने से पहले वह सभी पहलुओं पर गौर करना चाहती है कि किस प्रत्याशी को वोट देना उचित होगा। ‌ पहला ही वोट व्यर्थ ना जाए इसको लेकर खासी सजग हैं। अनुष्का अग्रवाल ने बताया कि वह ऐसे प्रत्याशी का चयन करना चाहेंगी जो जनता की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करा सकें। ‌ समाज सेवा में जिसकी लंबे समय से पहचान हो। उसकी छवि बेदाग होनी चाहिए। अनुष्का अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र में 5 वर्षों के बाद मतदान करने का अधिकार मिलता है। ऐसे में वह लोगों से भी अपील करती है कि वह मतदान करने से पहले प्रत्याशी के विषय में भली प्रकार से सोच विचार कर ले क्योंकि अगला अवसर उन्हें 5 वर्षों के बाद ही मिलेगा। ‌इस मौके पर उनके साथ ही मानस सिंघल भी पहली बार वोट डालने को लेकर उत्साहित दिखाई दिए। वोट डालना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है और हमें अपने कर्तव्य का पालन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। बताते चलें कि
कनखल की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल BSC बनस्थली यूनिवर्सिटी की छात्रा व मानस सिंगल …थापड़ यूनिवर्सिटी पटियाला में पढ़ने वाली छात्रा के पिता विवेक अग्रवाल समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं। अनुष्का अग्रवाल ने बताया कि वह बीजेपी से प्रभावित हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्य भी उन्हें आकर्षित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *