Politics

श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने किया विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूरी का स्वागत


हरिद्वार, 6 मई। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूरी पहली बार शुक्रवार को हरिद्वार पहुंची। उन्होंने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। अखाड़े में पहुंचने पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी के सानिध्य में संत और एसएमजेएन के शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और गंगा मैया की मूर्ति और मां मनसा देवी का चित्र भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा संतों का आशीर्वाद मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन समाज सेवा को समर्पित होता है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल में जिस तरीके से समाज सेवा की है वह बेहद प्रशंसनीय है। यात्रियों के साथ मारपीट के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को थोड़ा संवेदनशील होना पड़ेगा। कहा कि ज्यादा भीड़ आती है तो थोड़ी बहुत गलती हो जाती है। सभी को ध्यान रखना होगा कि बाहर से अतिथि आ रहे हैं तो थोड़ा संयम भी रखना होगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यात्रियों के साथ मारपीट करना बहुत ही दुख का विषय है। अगर यात्रियों के साथ इस तरह से मारपीट की जाएगी तो यहां कोई भी नहीं आएगा। यह अच्छी बात नहीं है। ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। सरकार और पुलिस प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्री-अतिथियों के साथ शालीनता के साथ पेश आएं। अगर यात्री ही यहां आना बंद हो गया तो व्यापार के लिए भी समस्या खड़ी होगी। वहीं एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को कॉलेज में आने का आग्रह किया। कॉलेज परिवार की ओर से पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा निर्मित गौरैया संरक्षण के लिए उन्हें घोसले प्रदान किए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय थपलियाल, डा.मोना शर्मा, डा.सरोज शर्मा, डा.लता शर्मा, डा.रेनू सिंह, डा.प्रज्ञा जोशी, डा.विनीता चैहान, डा.ऋचा मनोचा, रिंकल गोयल, डा.निविंदिया शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *