Politics

उत्तराखंड का भविष्य है, आम आदमी पार्टी : गोपाल राय


**सरकार बनाने की ताकत जनता के हाथों में, जनता का रूझान आम आदमी पार्टी की ओर
**21 सालों से कांग्रेस, भाजपा का विकल्प तलाश रही जनता आम आदमी पार्टी के साथ

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है और जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। सीएम केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को सरकार बन जाने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में आम आदमी को बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल की की सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी दी है। आम आदमी के लिए काम करने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी है और आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड का भविष्य है। ‌

बुधवार को जगजीतपुर स्थित मिलन वाटिका में रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि चुनावी शंखनाद हो चुका है। प्रत्याशियों के नामांकन के बाद उनके प्रचार अभियान की शुरुआत की गई है। आगामी 1 सप्ताह तक प्रचार अभियान चलेगा। बुधवार को रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय के प्रचार अभियान के साथ नव परिवर्तन शंखनाद किया गया। गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने 21 सालों में कांग्रेस और भाजपा को मौका दिया लेकिन आज भी जनता का विकास का सपना अधूरा है। ऐसे में प्रदेश की जनता को एक मौका आम आदमी पार्टी को देना चाहिए। आम आदमी पार्टी का वादा है कि जनता के सपनों को अवश्य पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि 21 सालों के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभरी है। इसके पूर्व बसपा, सपा और यूकेडी ने कुछ स्थानों पर बदलाव का प्रयास किया। लेकिन पहली बार आम आदमी पार्टी ने पहाड़ से लेकर मैदान तक प्रत्याशी उतारे हैं। अब फैसला जनता के हाथों में है। क्योंकि पार्टियां केवल प्रत्याशी तय कर सकते हैं, सरकार बनाने की ताकत जनता के हाथों में है और जनता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला निर्धारित करेगी। ‌ उन्होंने जनता से रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा पार्टी आपस में अंतर कलह से जूझ रही है। ऐसे में पार्टी के कट्टर कार्यकर्ताओं को छोड़कर आम आदमी का रुझान आम आदमी पार्टी की ओर जुड़ा है। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। गोपाल राय ने कहा कि बेरोजगारों के रोजगार के लिए, क्षेत्र के विकास के लिए, महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से भाजपा विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। इसलिए इस बार जनता को आम आदमी पार्टी पर भरोसा करते हुए प्रशांत राय को जिताना होगा। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें जीत का तोहफा देती है तो वह विकास कार्य की शुरुआत जगजीतपुर क्षेत्र से ही करेंगे। सबसे पहले वे अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करेंगे। क्षेत्र में अवरुद्ध पड़े विकास कार्यों को गति देंगे। क्षेत्र की जनता को एक बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देना होगा। आम आदमी पार्टी जो वादा करती है, वह निश्चित तौर पर पूरा करती है। दिल्ली इसका साफ उदाहरण है। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अरुण राय, पियुष पाल, नारायण पंडित, पवन ठाकुर, पवन झा, बबलू झा, सुमन झा, अबधेश झा, काली प्रसाद साह, विनोद शाह, प्रदीप गौतम, बलराम शुक्ला, मुन्नी, बभनी, आनंदी, धर्मेंद्र चौधरी, ललित वालिया, विनीत वालिया, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *