Health

स्वास्थ्य विभाग एवं धर्मगुरुओं के सहयोग से संपन्न हुई कार्यशाला

देश प्रदेश के साथ ही जिले मे कोविड 19 का संक्रमण एक बार फिर ओमिक्रान वैरियेन्ट के रूप में तेजी से फैल रहा है।
वहीं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यहार को ही संक्रमण से बचने का एक मात्र हथियार बताया जा रहा है । इसको ले कर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है ।
प्रयास के इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से जनपद के सभी धर्म गुरुओं से कोविड 19 टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यहार में और तेजी लाने एवं 15 वर्ष से उपर के लोगों में शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने एवं कोविड अनुरूप व्यहार में सहयोग के लिए अपील की है |
जनपद के अधिकारी एवं मुख्य मंदिरों के महन्तों के साथ जूम मीटिंग एवं 100 से ऊपर लाइव यू ट्यूब बेबिनार आयोजन किया गया । जिसमें पिरामल स्वास्थ्य से विभिन्न धर्मगुरुओं ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार पालन के विषय में विस्तृत जानकारी ली |
। इस मौके पर सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज जैन ने बताया की कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण ही मात्र एक यन्त्र और साधन है जो हमें इस बीमारी से बचाएगा साथ ही उन्होंने अपील किया की टीका के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन अवश्य किया जाए जिसमें मास्क लगाना, समय समय पर हाथ को सेनिटाइज करते रहना एवं उचित दूरी बहुत ही जरूरी है । वर्चुअल बैठक का शुभारम्भ करते हुए डॉ. विशाल ने इस प्रकार बैठक आयोजन करने के लिए पिरामल स्वास्थ्य को बधाई देते हुए कहा की कोविड 19 टीकाकरण में धर्मगुरुओं का अहम रोल है आप सभी अपने अपने ग्राम एवं मंदिरों के माध्यम से सभी 15 वर्ष से उपर के नागरिकों का टीका लगवाने निवेदन करें । वहीं चंडी देवी के मुख्य महन्त श्री रोहित गिरी जी ने पिरामल स्वास्थ्य कि सराहना करते हुए कहा कि ये अच्छी पहल है इसको हम सभी आम जन मानस के तक पहुँचायेगे |
प्रस्तुति करण करते हुए पिरामल स्वास्थ्य स्टेट टीम से जोनल कार्यक्रम प्रमुख अनूप पन्त एवं चन्द्रशेखर ने ग्राम धर्मगुरुओं के सवालों का जबाब देते हुए कहा की आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल आता है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं किसी भी नजदीकी अस्पताल पर सम्पर्क कर सकते हैं । सभी धर्म गुरु अपने अपने क्षेत्र में इस महामारी से बचाओ हेतु लोगों को जागरूक कर रहे हैं |
इस दौरान मनसा देवी से पंडित अमर उपाध्याय जी, हर की पौड़ी से वीरेंदर कौशिक जीशनि मंदिर से पंडित नीरज जी, वेद व्यास मंदिर से वामा जी, राम मंदिर से दीपक शास्त्री जीशीतला माता मंदिर से राकेश गिरी जी, शिव मंदिर से मनमोहन कंडेलवाल, पिरामल स्वास्थ्य ए.डी.सी. प्रोग्राम के डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर सन्तोष सिंह, जिला कार्यक्रम प्रमुख-हरिद्वार से अमित सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वेबिनार बैठक में यूट्यूब लाइव के माध्यम से नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य की स्टेट टीम, सहित धर्म गुरुओं ने प्रतिभाग कीया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *