Politics

स्वामी कैलाशानंद गिरी, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, स्वामी बह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी ऋषि रामकृष्ण ने किया मतदान

हरिद्वार, 14 फरवरी। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने चंडी घाट स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालकर राज्य के समग्र विकास के लिए सुशासन देने वाली सरकार बनने की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी सरकार का गठन हो जो पहाड़ से पलायन रोकने में सक्षम हो और उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि युवाओं ने बड़ी संख्या में अपने मत का प्रयोग किया है जो कि राज्य और देश के लिए प्रसन्नता की बात है। चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए एक मजबूत सरकार का गठन होना चाहिए। जो लोगों की समस्याओं का निराकरण कर सके और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अच्छी योजनाएं लागू कर सकें। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने मतदान करने के बाद कहा कि राज्य में बदलाव की आहट है और एक नई सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस पार्टी में ही सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। स्थिर सरकार बनने से राज्य के युवाओं और प्रत्येक वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के चुनाव नतीजे चैकानेवाले साबित होंगे। निर्धन निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहां कि उत्तराखंड देवभूमि है। जहां चारों धाम स्थित है। उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए एक ऐसी सरकार का गठन हो जो राज्य में बेहतर सड़कें, हॉस्पिटल का निर्माण करा सके और युवाओं को रोजगार देकर उनके बेहतर भविष्य के बारे में सोचें। हरिद्वार धर्मनगरी को नशा मुक्त करने वाली सरकार को ही सत्ता में आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *