Health

ओएनजीसी कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छ भारत संपन्न भारत कार्यक्रम

देश एवं समाज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हम सभी का दायित्व – निरंजन स्वामी

हरिद्वार 17 फरवरी। “स्वच्छ भारत सम्पन्न भारत” कार्यक्रम का आयोजन भारत माता पुरम स्थित पुरूषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट के सभागार में ऑयल एंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अधिवक्ता संदीप दुबे, महंत ऋषिश्वरानंद, चंद्रभूषण शुक्ल एवं पुरूषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट के संस्थापक महामनिषी निरंजन स्वामी एवं उन्नत भारत के संस्थापक अभिषेक मिश्र की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महामनिषी निरंजन स्वामी ने समाज के हर वर्ग से लोगों को आगे आकर स्वच्छता के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि समाज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर इसके प्रति लोगों को जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। मिलजुल कर ही एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में कावड़ एवं विभिन्न पर्वों के दौरान लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आते हैं। और गंगा स्नान के बाद गंदगी का अंबार हरिद्वार में लग जाता है। इसके प्रति सभी को जागरूक रहकर स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए ताकि हरिद्वार को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त किया जा सके। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद एवं महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने भी लोगों से धर्मनगरी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति विशिष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नीतीश पाण्डेय ने किया। इस दौरान विदित शर्मा, आकाश भाटी, स्वामी दिनेश दास, महंत सुतीक्षण मुनि, महंत गुरमीत सिंह, बेजराज सिंह, एडवोकेट श्रीपति त्रिपाठी, भोले राम दिनकर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *