Health

समाजसेवा ही गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट का उद्देश्य-कमल खड़का


हरिद्वार, 23 जनवरी। गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि ट्रस्ट गठन का एक वर्ष पूरा होने पर पांच फरवरी को धर्मनगरी हरिद्वार के समस्त घाटों, झुग्गी बस्तियों में भोजन वितरण किया जाएगा। कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए गऊघाट पर आयोजित ट्रस्ट पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कमल खड़का ने कहा कि समाजसेवा के उद्देश्य को लेकर ट्रस्ट का गठन किया गया था। गठन के एक वर्ष में ही समाजसेवा के क्षेत्र में ट्रस्ट ने एक नई पहचान कायम की है। इस दौरान ट्रस्ट की और से कई गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग किया गया। कई गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए मदद उपलब्ध करायी गयी। लाॅकडाउन अवधि में गरीब जरूरतमंदों को राशन आदि उपलब्ध कराकर मदद की गयी। इसके अलावा घाटों व झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों को भोजन आदि वितरण कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं। हाल ही में गरीबों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए अलाव जलवाने के साथ गर्म वस्त्र, कंबल आदि का वितरण किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ गंगा घाटों की सफाई आदि कार्यक्रम भी निरंतर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से ही ट्रस्ट समाजसेवा के प्रकल्पों का संचालन कर रहा है। ट्रस्ट गठन की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 5 फरवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर हरकी पैड़ी व आसपास के गंगा घाटों तथा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया जाएगा। उपाध्यक्ष मानवीर चैहान एवं सचिव अनुज जोशी ने कहा कि समाजसेव ही ट्रस्ट का उद्देश्य है। समाज के गरीब वंचित तबके की मदद के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। बैठक में हर्षित शर्मा, अभिषेक शर्मा, बंटी, चंद्रशेखर जोशी, राम प्रसाद शर्मा, राकेश दवाण, फूलसिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *