Dharm

केंद्र सरकार व राज्य की गाइड लाईन लिखित रूप में अखाड़ा परिषद को दे मेला प्रशासन-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 30 जनवरी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बैरागी कैंप पहुंचकर तीनों बैरागी अनी अखाड़ों के श्रीमहंत व मेला अधिकारी तथा अपर मेला अधिकारी से मौखिक वार्ता की। जिसमें श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मेलाधिकारी से मांग की कि केंद्र सरकार की गाइड लाईन, उत्तराखण्ड हाईकोर्ट का जो दिशा निर्देश प्राप्त है और उत्तराखण्ड सरकार की जो गाइड लाईन है। वह लिखित रूप से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री एवं सभी तेरह अखाड़ों के पदाधिकारियों के नाम से प्रदान की जाएं। जिसके बाद अखाड़ा परिषद की बैठक में जो निर्णय होगा। उससे मेला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। जिससे कुंभ मेले की व्यवस्था सुचारू रूप से पूरी कर ली जाए। साथ ही कुंभ मेले के स्वरूप पर भी निर्णय लिया जाएगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि बैरागी संतों को मेला प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। कुंभ मेल के दौरान बैरागी संत आकर्षण का केंद्र होते हैं। मेला प्रशासन को जल्द से जल्द बैरागी अनी अखाड़ों के सभी कार्य पूरे कराने चाहिए। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि सभी अखाड़ों को लिखित रूप से सरकार की गाइडलाईन से अवगत कराया जाएगा। जिससे कुंभ की व्यवस्थाओं पर अंतिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला अवश्य ही दिव्य रूप से संत महापुरूषों के समन्वय से संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *