Dharm

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया जाएगा श्री राम रथ यात्रा का आयोजन


*’हर की पौड़ी से गंगा पूजन कर जल कलश भरकर किया जाएगा यात्रा का शुभारंभ, संत महापुरुष रहेंगे मौजूद”*


हरिद्वार। विचार जागृति मंच एवं विश्व हिंदू सनातन धर्म ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। मध्य हरिद्वार स्थित कार्यालय पर जानकारी देते हुए   विचार जाग्रति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया की विश्व हिन्दु सनातन धर्म ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे 16 जनवरी से सुबह 10 बजे गंगा पूजन कर गंगा जल भरकर राम रथ यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमे पूज्य संतो के साथ साथ हरिद्वार के गणमान्य भी शमिल होंगे। रथ यात्रा मे बाल्यकाल रूप मे श्रीराम, लक्ष्मण एक आकर्षक रुप मे गंगा पूजन कर गंगा कलश लेकर रवाना होंगे। साथ में घोड़ा बग्गी रथ व भव्य श्रीराम दरबार (झांकी) के साथ विशालकाय कृत्रिम हाथी भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। बैंडबाजो सहित धूमधाम से राम भक्तो के साथ अपररोड से होते हुये शिवमूर्ति से देवपुरा, ऋषिकुल, चंद्राचार्ये चौक से होते हुये शंकर आश्रम से सिंहद्वार, रामदेव पुलिया, से चौक बाजार से गांधी मार्ग पर समापन होगा। आयोजन समिति के महामंत्री समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि इस दौरान रथ यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर लगातार प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। सत्ररह जनवरी को बहादराबाद से यात्रा का शुभारम्भ रानीपुर विधायक आदेश चौहान भगवा झंडी दिखाकर करेंगे। यात्रा बहादराबाद के मुख्य बाजारों से होते हुए आर.के पुरम पहुँचेगी जहाँ कालोनी के अध्यक्ष विशाल चौहान पुष्पवर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत करेंगे। उसके उपरांत शिवालिक नगर होते हुये भेल से गुघाल रोड स्थित रघुनाथ मंदिर मे पहुँचेगी। जहाँ रथ यात्रा का भव्य स्वागत होगा। गंगा कलशो को अयोध्या मे आयोजित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे भेजा जायेगा। इस दौरान श्री राम रथ गंगा कलश यात्रा आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष  गौरव चक्रपाणी, उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल, संगठनमंत्री अनिल शर्मा,सदस्य सुदेश रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *