Dharm

श्रंग्रेरी पीठ के शंकराचार्य करेंगे ज्योतिष पीठ पर स्वामी अविमुक्तेश्वरांनद का गद्दी अभिषेक -स्वामी ऋषिश्वरानंद

हरिद्वार, 29 सितम्बर। भारत साधु समाज के प्रवक्ता एवं चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि ज्योतिष पीठ के नवनियुक्त शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का आगामी 17 अक्टूबर को ज्योतिष बद्रीनाथ पीठ पर श्रृंगेरी शारदा पीठ के शंकराचार्य श्री भारती तीर्थ महाराज द्वारा गद्दी अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के कृपा पात्र शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज एक उच्च कोटि के विद्वान एवं तपस्वी संत हैं। जिनका गद्दी अभिषेक समस्त भारत के संत समाज और हरिद्वार के संत महापुरुषों के सानिध्य में भव्य रुप से किया जाएगा। हरिद्वार पहुंचने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का नगर भ्रमण के दौरान संत समाज अभिनंदन और स्वागत करेगा। स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने वृद्धावस्था तक भारत को शंकराचार्य के रूप में ज्ञान की एक नई दिशा प्रदान की और अपनी विद्वत्ता के माध्यम से अनेकों संतो को धर्म के संरक्षण संवर्धन और प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया। ऐसे महान शंकराचार्य के उत्तराधिकारी के रूप में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अपना जीवन समर्पित करेंगे। संत समाज को उनसे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के ज्योतिष पीठ पर विराजमान होने से उत्तराखंड में भी धर्म के नए आयाम स्थापित होंगे। उत्तराखंड प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है और यहां अनेक विद्वानों ने तप तपस्या कर भारत को एक नई दिशा प्रदान की है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज वेद एवं पुराणों के प्रखंड विद्वान हैं और जगतगुरु शंकराचार्य के अनुभव का लाभ उन्हें हमेशा ही प्राप्त हुआ है। उनके ज्योतिष पीठ पर अभिषेक होने से संत समाज में खुशी की लहर है। संत समाज उनकी दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *