Dharm

राम मंदिर निर्माण को लेकर संतों के हर्ष का माहौल-आचार्य म.म. स्वामी बालकानन्द गिरी

विक्की सैनी / राकेश वालिया

हरिद्वार, 28 जुलाई। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने भूपतवाला स्थित अखण्ड परमधाम पहुंचकर युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरी महाराज से भेंटवार्ता कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पांच अगस्त को होने राम मन्दिर पूजन के विषय पर चर्चा की। स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव युग पुरूष स्वामी परमानन्द महाराज ने श्रीराम मन्दिर के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी। संतों के आशीर्वाद व मां गंगा की कृपा से आज वह सुनहरा अवसर आया है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम का मंदिर जल्द स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्म भूमि पूजन में पूज्य गुरूदेव युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरी सम्मिलित होंगे। देश के समस्त संत समाज का स्नेह व करोड़ों हिन्दुओं की आस्था व भावना पूज्य गुरूदेव के साथ जुड़ी है। प्रभु श्रीराम करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र हैं और सनातन धर्म के संवाहक हैं। संतों व सनातन धर्मियों के अथक प्रयास व लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बनने का मार्ग प्रशस्त हो पाया है। पांच अगस्त को मन्दिर निर्माण के लिए होन वाले पूजन को लेकर संतों व हिन्दू समाज में उत्साह व हर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरी सहित तमाम धर्माचार्यों ने राम मन्दिर के लिए अथक प्रयास किए। तब कहीं जाकर श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरी महाराज के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि स्वामी परमानन्द गिरी महाराज एक युग पुरूष हैं। उनके युग में ही उनके अथक प्रयासों के चलते भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। जो संत समाज के लिए गौरव की बात है।

स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि सभी रामभक्तों को अपने सामथ्र्य अनुसार राम मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करना चाहिए। ताकि प्रभु श्रीराम लला का मन्दिर भव्य व दिव्य होने के साथ ही विश्व दर्शनीय हो। युग पुरूष स्वामी परमानन्द गिरी महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में विराजमान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्वावधान और संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रीराम जन्म भूमि पूजन से मंदिर के लिए प्राण न्यौछावर रामभक्तों के परिवारों सहित करोड़ों हिन्दुओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि राममंदिर निर्माण पूजन के दिन प्रत्येक भारतवासी अपने घर में पांच दिए अवश्य जलाए। ताकि दीपक से निकलने वाली रोशनी से पूरा देश जगमगाए। श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पूरे विश्व में एक संदेश जाए। इस दौरान म.म.स्वामी ज्योर्तिमयानन्द गिरी, म.म.साध्वी दिव्य चेतनानन्द गिरी, स्वामी नत्थीनंद गिरी, आचार्य मनीष जोशी, महंत विकास गिरी, स्वामी मोनू गिरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *