Dharm

लोग भ्रमित ना हों भव्य व दिव्य रूप से ही संपन्न होगा कुंभ मेला-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 26 दिसंबर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि कुंभ मेले के आयोजन को लेकर कुंभ मेला भव्य रुप से ही आयोजित होगा। मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने कहा कि सरकार को स्पष्ट किया गया था कि कोरोनावायरस को देखते हुए मेले के स्वरूप पर निर्णय लिया जाएगा और किसी भी अखाड़े ने यह कभी नहीं कहा कि कुंभ मेला नहीं होगा। सरकार से वार्ता के दौरान पूर्व में कहा गया था कि मेले का स्वरूप निर्धारित कर सरकार बिजली, पानी, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। मेले के दौरान टेंट व कैंप भी लगेंगे। साथ ही बाहर से भी संत हरिद्वार आगमन करेंगे। लेकिन अभी तक सरकार ने टेंट, कैंप बिजली, पानी व शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की है। इससे लगता है कि सरकार मेला कराने की इच्छुक नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि मेले की तैयारियां जोरशोर से कराई जाएं। यदि कोरोना का प्रभाव बढ़ता है तो सरकार व अखाड़ों द्वारा बैठकर मेले का स्वरूप तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस नहीं बढ़ रहा है। इसलिए लोग भ्रमित ना हों। अखाड़ा परिषद शुरू से कह रही है कि मेला भव्य रुप से ही संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि संत नीलधारा के पार जाने को तैयार हैं। इसलिए सरकार उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए और मेला भव्य रुप से संपन्न कराए। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि मेले से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें और वह हृदय से चाहे तो मेला दिव्य भव्य रुप से संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *