Dharm

कुंभ मेले के दौरान वैष्णव अखाड़ों के स्थानीय प्रतिनिधि करेंगे मेला प्रशासन से समन्वय-श्रीमहंत राजेंद्रदास

विक्की सैनी

वैष्णव अखाड़ों ने नियुक्त किए स्थानीय प्रतिनिधि

हरिद्वार, 26 दिसंबर। हरिद्वार में वैष्णव अखाड़ों से जुड़ा कामकाज देखने के लिए तीनों वैष्णव अखाड़ों ने बैठक कर स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों में तीनों वैष्णव अखाड़ों से दो-दो संतों को शामिल किया गया है। शनिवार को बैरागी कैंप में हुई तीनों वैष्णव अखाड़ों की बैठक में स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों में अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े से श्रीमहंत दुर्गादास महाराज व महंत राजेंद्रदास, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अणी अखाड़े से बाबा हठयोगी व श्रीमहंत विष्णुदास, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े से श्रीमहंत प्रमोद महाराज व श्रीमहंत प्रह्लाद दास महाराज शामिल हैं।
श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज एवमं श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने बताया कि स्थानीय प्रतिनिधि मेला प्रशासन व अखाड़ों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे। साथ ही कुंभ के दौरान वैष्णव संतों के सामने आने वाली समस्याओं को मेला प्रशासन के समक्ष रखेंगे। इससे तीनों अखाड़ों में एकजुटता बढ़ेगी। इसके अलावा हरिद्वार में निवास कर रहे वैष्णव संतों के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करने में भी मदद मिलेगी। इस दौरान श्रीमहंत नारायण दास, महंत गौरीशंकर दास, महंत विष्णुदास, महंत रामशरण दास, महंत रामकुमार दास शास्त्री, महंत दुर्गादास, महंत रघुवीर दास, महंत सुखदेव दास, महंत अगस्त दास, महंत मनीष दास आदि संत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *