Dharm

अखिल भारतीय श्रीपंच निर्माेही अनी अखाड़े में किया गया ध्वजारोहण

वीर शहीद जवानों को समस्त देशवासी नमन करते है ¬- महंत गोविंददास

हरिद्वार । आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्माेही अनी अखाड़े में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान निर्माेही अखाड़े के सचिव महंत गोविंददास महाराज में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जहां अनेकता में एकता एक सूत्र में बंधी है आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीद जवानों को समस्त देशवासी शत शत नमन करते हैं। युवाओं को सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु तथा लाला लाजपत राय और महात्मा गांधी जैसे वीर महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय उन्नति में सहायक बनना चाहिए और देश की एकता अखंडता को बनाए रखना चाहिए। महंत राघवदास महाराज ने कहा कि निर्माेही अखाड़े के अध्यक्ष पूज्य श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज की प्रेरणा से प्रतिवर्ष अखाड़े में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। हम सभी को भारतवासी होने पर गर्व है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत लगातार उन्नति के नए आयाम रच रहा है। जो समस्त देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा योजना से युवाओं में उत्साह और युवक है इसके लिए केंद्र सरकार साधुवाद की पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *