Dharm

साधक के सभी संकट दूर करती है मां भगवती-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 16 अक्टूबर। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि शनिवार से शुरू होने वाले मां भगवती के नवरात्र अवश्य ही संसार के लिए कल्याणकारी होंगे। श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि मां भगवती की कृपा से साधक के सभी संकट दूर हो जाते हैं। नवरात्र में प्रत्येक घर में साक्षात रूप से विराजमान रहने वाली मां भगवती प्रत्येक मनोकामना पूर्ण करती हैं। सभी को प्रति दिन पूर्ण विधि विधान के साथ भगवती का पूजन करना चाहिए। संसार का ऐसा कोई सुख या ऐश्वर्य नहीं है। जिसे भगवती की कृपा से प्राप्त नहीं किया जा सकता है। मन, वचन व कर्म से भगवती की आराधना में समर्पित रहने वाले साधक व उसके परिवार पर मां की कृपा सदैव बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा के नवरात्र भक्ति के साथ कन्याओं के संरक्षण व संवर्द्धन का संदेश भी देते हैं। सभी को भगवती स्वरूपा कन्याओं के संरक्षण संवर्द्धन के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए। बालिकाओं को शिक्षा व जीवन में आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध कराएं। श्रद्धालुओं को श्री दक्षिण काली मंदिर की महिमा से अवगत कराते हुए स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में नियमपूर्वक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मां दक्षिण काली के साथ बाबा कामराज का आशीर्वाद व कृपा भी सहज प्राप्त होती है। मां दक्षिण काली व बाबा कामराज की कृपा से श्रद्धालुओं के सभी संकट दूर हो जाते हैं। जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, विवेकानंद ब्रह्मचारी, शिवकुमार शर्मा, अंकुश शुक्ला, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, सागर ओझा, अनुज दुबे, अनुराग वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *