Dharm

मंदिर में प्रवेश के दौरान कोविड नियमों का पालन करें श्रद्धालु-महंत रोहित गिरी

विक्की सैनी

मनवांछित सिद्धि प्रदान करती है मां चण्डी देवी

हरिद्वार, 16 अक्टूबर। मां चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा है कि मां चण्डी की आराधना से व्यक्ति को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जो श्रद्धालु भक्त मां चण्डिका का पूजन नित्य करते हैं। उनके पुण्य का वर्णन स्वयं ब्रह्मा भी नहीं कर सकते। मां चण्डिका का पूजन पुष्प, इत्र, फुलेल आदि द्रव्यों से करने पर व्यक्ति लक्ष्मीवान होता है और मोक्ष को प्राप्त करता है। नील पर्वत स्थित सिद्ध स्थल मां चण्डी देवी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र में मां के पूजन से व्यक्ति को सहस्त्र गुणा पुण्य फल की प्राप्ति होती है। कार्तिक नवमी में मां चण्डी का पूजन करने से हजार अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मां की शक्ति से बड़ी संसार में कोई शक्ति नहीं है। अपनी शरण में आने वाले भक्तों का कल्याण कर देवी मां मनवांछित सिद्धी प्रदान करती है। जिससे व्यक्ति का जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि दैवीय कृपा से ही देश दुनिया को कोरोना महामारी से जल्द निजात मिलेगी और विश्व में खुशहाली लौटेगी। उन्होंने पूजा अर्चना के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी कोविड नियमों का पालन अवश्य करें। मंदिर में प्रवेश के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, हाथों को सेनेटाइज करें व शारीरिक दूरी का पालन करें। नियमों का पालन कर ही इस महामारी से बचा जा सकता है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी कोवडि नियमों का पालन कराने की पूरी व्यवस्था की गयी है। नियमों का पालन करने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। क्योंकि सतर्कता व नियमों का पालन ही महामारी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती तब तक सभी को नियमों का पालन कर सरकार व चिकित्सकों का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान मोहित राठौर, योगेंद्र मान, निर्जला मान, विजय शर्मा, साहिल वर्मा, विजय कुमार, नमन शर्मा, विशाल कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *