Dharm

कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

राकेश वालिया

हरिद्वार, 4 मार्च। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचकर पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ समाज सेवी सुखदेव सिंह नामधारी ने श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह वेदांताचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया और कुंभ मेले पर चर्चा की। चर्चा के दौरान निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर आयोजित कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। जिसमें देश विदेश से श्रद्धालु भक्त आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं और संत महापुरुषों के पावन दर्शन प्राप्त करते हैं। कुंभ मेले के दौरान पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु भक्त को सहस्त्र गुना पुण्य फल कि प्राप्ति होती है। क्योंकि कुंभ मेले के दौरान निकलने बाला अमृत जल देवताओं को भी दुर्लभ है। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि 12 वर्षों के लंबे समय अंतराल के पश्चात कुंभ मेले का आयोजन होता ह।ै सभी आस्थावान लोगों को इस दौरान संतो के दर्शन कर स्वयं का जीवन सफल बनाना चाहिए। पतित पावनी मां गंगा का तट देवभूमि उत्तराखंड के द्वार और तपस्वी संत महापुरुषों के दर्शन जिस व्यक्ति को प्राप्त हो जाएं। उसका जीवन भवसागर के पार हो जाता है। कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि विश्व दर्शनीय कुंभ मेला ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा। संत महापुरुषों की शरण में जो भी व्यक्ति आ जाता है। उसका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर होता है और व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। समाजसेवी सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि महापुरुषों ने हमेशा समाज को नई दिशा प्रदान की है और राष्ट्र की उन्नति में संत महापुरुषों का सदैव अतुल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संतो ने सदैव भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर समाज का मार्गदर्शन किया है और संतों के माध्यम से ही व्यक्ति परमात्मा की शरण में पहुंच सकता है। इस दौरान महंत खेम सिंह, संत तलविंदर सिंह, संत जसकरण सिंह, महंत अमनदीप सिंह, गुरु सेवक सिंह, करनैल सिंह, मनप्रीत सिंह, सेवा सिंह, अमरीक सिंह, जगपाल सिंह, संजय, ज्योति सिंह, काकू, बाज सिंह, अनिल, कुलबीर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *