Dharm

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामण्डलेश्वर बनेंगे स्वामी रूपेंद्र प्रकाश


गुरू परम्पराओं को आगे बढ़ा रहे हैं स्वामी रूपेंद्र प्रकाश-मुकेश कौशिक

हरिद्वार, 5 अप्रैल। श्री प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामण्डलेश्वर पद पर अभिषिक्त किया जाएगा। मंगलवार को श्री प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम से भव्य शोभायात्रा के रूप में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश दक्ष मंदिर के समीप स्थित अखाड़े की छावनी पहुंचेंगे, जहां अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में संत समाज द्वारा तिलक चादर प्रदान कर महामण्डलेश्वर पद सुशोभित किया जाएगा। श्री प्राचीन अवधूत मण्डल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने बताया कि श्री प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम की गौरवशाली परम्परा रही है। आश्रम के सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाते हुए स्वामी रूपेंद्र प्रकाश गुरू परम्पराओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को संत महापुरूषों के सानिध्य में होने वाले उनके पट्टाभिषेक समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश की राज्यपाल को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई राजनीति व समाज के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पार्षद राजेश शर्मा व भाजयुमो नेता हरजीत सिंह ने बताया कि स्वामी रूपेंद्र प्रकाश भव्य शोभायात्रा के रूप में पट्टाभिषेक स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ देश भर से आए श्रद्धालु भक्त भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी रूपेंद्र प्रकाश हमेशा ही श्रद्धालु भक्तों को धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। उनके द्वारा सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। समाजसेवी व भाजपा नेता विशाल गर्ग व प्रमोद शर्मा ने कहा कि संत महापुरूषों के दिव्य दर्शन से श्रद्धालु भक्तों का कल्याण हो जाता है। प्राचीन अवधूत मण्डल के परमाध्यक्ष रूपेंद्र प्रकाश एक महान संत हैं। महामण्डलेश्वर बनकर आश्रम की परंपराएं मजबूत करने के साथ वे सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *