Dharm

संत परंपरा से देश दुनिया में भारत की एक अलग पहचान है-स्वामी ऋषिश्वरानंद

हरिद्वार, 3 जुलाई। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की जमात के मुखिया श्रीमहंत रघु मुनि महाराज का भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में युवा भारत साधु समाज के संतों ने स्वागत किया। इस दौरान संतो ने श्रीमहंत रघु मुनि को फूल माला पहनाकर एवं गंगाजली भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि संत परंपरा से देश दुनिया में भारत की एक अलग पहचान है। श्रीमहंत रघु मुनि महाराज के नेतृत्व में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन लगातार धर्म सेवा के क्षेत्र में उन्नत कार्य कर रहा है। गरीब असहाय लोगों को प्रति वर्ष भीषण सर्दी में अखाड़े की ओर से कंबल वितरित किए जाते हैं। सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से भी संत समाज लगातार मानव सेवा का परिचय देता आ रहा है। युवा भारत साधु समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी एवं विष्णुधाम के परमाध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि श्रीमहंत रघु मुनि महाराज एक विद्वान एवं सहज संत हैं। जो अपनी विद्वत्ता के माध्यम से भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर अखाड़े की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान युवा संतो को सदैव प्रेरित करता रहेगा। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद एवं महामंत्री स्वामी रवि देव शास्त्री महाराज ने कहा कि संत परंपरा सनातन संस्कृति की वाहक है और महापुरुषों ने सदैव ही समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाई है। श्री महंत रघु मुनि महाराज एक तपस्वी संत है। राष्ट्र निर्माण में इनकी उल्लेखनीय भूमिका जग जाहिर है। ऐसे महापुरुषों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान महंत दुर्गादास, महंत प्रह्लाद दास, महंत सूरजदास, महंत सुमित दास, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, संत जगजीत सिंह, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *