Dharm

सनातन धर्म को बचाने के लिए संतों को एक मंच पर आना होगा-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 6 सितंबर। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए देश के संतों को एक मंच पर आना होगा। तभी सनातन धर्म की रक्षा की जा सकती है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान किया है। लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतें सनातन धर्म पर लगातार कुठाराघात कर रही है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए देश के सभी संत महापुरूषों को एक मंच पर आना होगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि श्री जयराम आश्रम में आयोजित ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के श्रद्धांजलि समारोह में संत समाज के साथ विचार विमर्श कर संतों पर हो रहे अत्याचारों से निपटने के लिए रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि चार दिनो के हरिद्वार प्रवास के दौरान विभिन्न अखाड़ों के संत महापुरूषों के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून, गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने आदि विषयों पर विचार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग भी की जाएगी। चारधाम यात्रा संचालित नहीं होने से अखाड़ों, मठ, मंदिरों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को जल्द से जल्द से चारधाम यात्रा का संचालन करना चाहिए। ताकि उत्तराखण्ड के व्यापारियों को भी यात्रा शुरू होने का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *