Dharm

मां गंगा की पवित्रता को लेकर चलाया जाए गंगा स्वच्छता अभियान-स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी

विक्की सैनी

हरिद्वार, 26 सितम्बर। बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने केंद्र एवं राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं का देखते हुए भूपतवाला से लेकर ज्वालापुर तक गंगा स्वच्छता अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जाए। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। आम जनमानस को भी मां गंगा की पवित्रता को लेकर अपने प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी के समस्त गंगा घाटों की सरकार स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाएं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियानों को तेजी के साथ लागू किया जाना चाहिए। चण्डीघाट पुल के अलावा उत्तरी हरिद्वार के गंगा घाटों के आसपास गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। ऐसे में सफाई अभियान को तेजी के साथ लागू कराना चाहिए। काफी समय से वृहद स्तर से गंगा सफाई अभियान ना होने के कारण गंगा घाटों व आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा करकट जमा हो रहा है। विभागीय अधिकारियों को गंगा घाटों व उसके तटों का निरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले में संत महापुरूष शाही स्नान में हिस्सा लेते हैं। ऐसे में गंगा की स्वच्छता निर्मलता को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कराना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी आह्वान किया कि गंगा स्वच्छता के लिए चलायी जा रही योजनाएं धरातल पर हों। गंगा की स्वच्छता निर्मलता को लेकर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाए जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं पेश नहीं आनी चाहिए। गंगा की अविरलता स्वच्छता को लेकर सामाजिक संगठनों, व्यापारियों को सजगता प्रयास करना चाहिए। गंगा में मैला कुचैला पदार्थ ना डालें। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु हैं। लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं मां गंगा से जुड़ी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *