Crime Haridwar

महिला कर्मी पर चारित्रिक टिप्पणी करने वाले रेंजर के हटने के बाद नए रेंजर हरीश गैरोला ने लिया चार्ज


-नशे में धुत होकर महिला से की थी अभद्रता

विक्की सैनी,हरिद्वार। महिला वन आरक्षी के साथ अभद्रता और चारित्रिक टिप्पणी करने के आरोप में रेंज से हटाए गए श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने सात दिन बाद भी चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को चार्ज नहीं सौंपा है। जिस पर डीएफओ नीरज शर्मा ने श्यामपुर रेंज और रसियाबढ़ यूनिट का चार्ज लेने के लिए चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को एकतरफा आदेश जारी किए। डीएफओ के एकतरफा आदेश पर चिड़ियापुर रेंजर हरीश गैरोला ने शुक्रवार दोपहर के बाद श्यामपुर रेंज कार्यालय में पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। श्यामपुर रेंज में तैनात एक महिला वन आरक्षी ने डीएफओ नीरज शर्मा को चार अगस्त को शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि बीते 3 अगस्त की रात्रि करीब 12:00 बजे श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर ने शराब के नशे में धुत होकर उनके पास आये। आरोप है कि श्यामपुर रेंजर ने महिला वनकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए अश्लील हरकतें की और महिला के चरित्र पर भी टिप्पणी की। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। अगले दिन बीते चार अगस्त को पीड़ित वन आरक्षी महिला तीन पेज का शिकायत पत्र लेकर डीएफओ के सामने पहुंच गई और प्रकरण की जानकारी डीएफओ को दी। इस पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते हुए डीएफओ नीरज शर्मा ने श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी यशपाल सिंह राठौर को हरिद्वार वन प्रभाग कार्यालय से अटैच करते हुए श्यामपुर रेंज एवं रसियाबढ़ यूनिट का चार्ज तत्काल प्रभाव से चिड़ियापुर के रेंजर को दिए जाने के आदेश कर दिए थे, लेकिन 7 दिन बाद भी जब श्यामपुर रेंजर ने चार्ज नहीं दिया तो डीएफओ नीरज शर्मा ने वन क्षेत्राधिकारी चिड़ियापुर को श्यामपुर रेंज और रसियाबढ़ यूनिट का चार्ज ग्रहण करने के लिए एकतरफा आदेश दे दिए।
डीएफओ के आदेश पर चिड़ियापुर रेंजर ने शुक्रवार को श्यामपुर रेंज और रसियाबढ़ यूनिट का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *