Crime

फर्जी आईडी पर तत्काल टिकट बनाने वाले एजेंसी संचालक को किया गिरफ्तार

टूर एंड ट्रेवल्स की आड़ में बना रहा था टिकट, आरपीएफ ने संचालक से बरामद किया लैपटॉप अन्य सामान

रुड़की। आरपीएफ ने पिरान कलियर से टूर एंड ट्रेवल्स की आड़ में फर्जी आईडी पर तत्काल टिकट बनाने वाले एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने एजेंसी से ई-टिकट बनाने के काम में लाए जा रहे लैपटॉप समेत फर्जी आईडी बरामद की है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाए जा रहे रेलवे के तत्काल टिकट बनाने वालों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लक्सर आरपीएफ थाना प्रभारी रवि कुमार सिवाच को शिकायत मिली थी कि पिरान कलियर में फर्जी आईडी से टिकट बनाए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने बुधवार देर रात टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी पर छापा मारा।

इस दौरान टीम ने एजेंसी संचालक को गिरफ्तार कर लिया। दुकान की तलाशी ली तो 15,826 रुपये कीमत के 11 टिकट बरामद किए। साथ ही एक मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर के अलावा फर्जी आईडी बरामद की। थाना प्रभारी रवि कुमार सिवाच ने बताया कि मासूम अली निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडल रेलवे बड़ौदा हाउस से रुड़की और देहात क्षेत्र में अवैध तरीके से रेलवे के ई-टिकटों को बेचने और बनाने वालों की सूची मिली है। सूची के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *