Crime

कनखल पुलिस ने दबोचे चार शराब तस्कर, तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी सीज


-एसएसपी अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में शराब तस्करों की कमर तोड़ रही कनखल पुलिस


हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत एसएसपी अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में कनखल पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पुलिस टीम ने देर रात चार तस्करों को अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार किया है।  
कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में शराब तस्करी को लेकर एक सर्च अभियान चलाया। जिसमें थाना क्षेत्र के चार शराब तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी सीज कर दी है। पुलिस पूछताछ में शराब तस्करों ने अपना नाम रामकरण पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम अजीतपुर, सचिन पुत्र इतवारु निवासी लोधी काॅलोनी कुम्हारगढा, रामलाल पुत्र पूरण लाल निवासी बैरागी कैंप और सिदार्थ उर्फ सिद्दू पुत्र पदम सिहं निवासी बाल्मिकी बस्ती बताया है। पुलिस टीम को रामकरण से 50 पव्वे, सचिन से 25 पव्वे, रामलाल से 23 पव्वे और सिद्धार्थ से 56 पव्वे देसी शराब के मिले हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटियां भी सीज की हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धनराम शर्मा, उपनिरीक्षक भजराम चैहान, हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह, अरविंद, जितेंद्र राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *