Crime Haridwar

कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी महकमा हुआ सख्त

हरिद्वार। देहात क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने दस दिन का विशेष अभियान छेड़ा है। आबकारी महकमे का विशेष फोकस कच्ची शराब का गढ़ बन चुके लक्सर सर्किल से लेकर आस पास के देहात पर बना हुआ है, जहां कच्ची शराब की भट्ठियां धधकने से लेकर उसकी भारी डिमांड भी है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल खुद पूरे अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे है। देहात क्षेत्र में दो दफा कच्ची जहरीली शराब पीने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। झबरेड़ा कांड और फूलगढ़-शिवगढ़ शराब कांड ने कई परिवारों को ताउम्र सालने वाला दर्द दिया है।
पिछले साल फूलगढ-शिवगढ़ में कच्ची जहरीली शराब पीने से कई ग्रामीणों की मौत होने के बाद से आबकारी विभाग फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर आबकारी विभाग ने दस दिन का अभियान शुरू किया है।
जिलाआबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के मुताबिक लक्सर एवं पथरी क्षेत्र में अवैध शराब की शिकायतें अधिक मिल रही है, शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
उनके मुताबिक अभियान में उनका फोकस कच्ची शराब की भट्ठियां ध्वस्त करने पर है।
लक्सर के अलावा रणजीतपुर, महाराजपुर कलां, लक्सरी गांव, सहदेवपुर, ऐथल, फूलगढ़, शिवगढ़, श्यामपुर, पथरी क्षेत्र के कई गांव में कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है, जहां लगातार कार्रवाई की जा रही है।
हरिद्वार, फूलगढ़-शिवगढ़ अवैध शराब कांड के बाद आबकारी विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि पिछले साल सितंबर माह से अब तक 300 अवैध भट्ठियां नष्ट की जा चुकी है। इसके अलावा डेढ़ लाख कुंतल लाहन नष्ट किया गया है और नौ हजार लीटर शराब पकड़ गई है। बताया कि अब तक 400 मुकदमें आबकारी एक्ट के दर्ज हो चुके है। अभियान के पहले दिन आकारी विभाग ने दीनारपुर गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्ठी पकड़ ली। यही नहीं नब्बे लीटर शराब बरामद करते हुए एक हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आबकारी महकमे को अभियान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। अवैध कच्ची शराब के अलावा ओवररेटिंग एवं ओवर टाइमिंग पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। देहात क्षेत्र से कच्ची अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना ही मुख्य मकसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *