Dharm

प्राचीन अवधूत मंडल मे आयोजित किया गया ज्योतिष शास्त्र जनसमस्या समाधान शिविर


*कार्यक्रम में पहुँचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल”*


हरिद्वार 6 अगस्त। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में निशुल्क ज्योतिषशास्त्र समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से प्रख्यात ज्योतिषाचार्य राघवेंद्र मिश्रा व हस्तरेखा शास्त्र के ज्ञाता पंडित कपिल देव महाराज द्वारा लोगो की समस्या सुन निदान के गुर बताये गये। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी व महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पहुँचे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ज्योतिष विद्या से जीवन के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है। और आज के समय मे इस विधा पर धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक सभी लोग विश्वाश कर रहे है। और कुंडली अगर बिल्कुल सही बनी हो व विद्वान ज्योतिषाचार्य हो तो बिल्कुल सटीक भविष्य बता समस्या व निदान भी बता सकते है। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक  रजत अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से जनसेवा के साथ साथ धार्मिक भावनाओं को भी और मजबूती मिलती है। नवभारत पत्रकार एसो. आगे भी  इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि  प्राकृतिक तत्वों से छेड़छाड़ से हमारा वातावरण तो प्रदूषित होता ही है। साथ ही हमारा भाव, जग, जगत हमारा मस्तिष्क और हमारा स्वास्थ्य भी प्रदूषण से प्रभावित होता है। मानसिक स्तर पर आज एक बड़ा समुदाय नशा डिप्रेशन कुंठा का शिकार होकर भ्रमित हो रहा है। मोबाइल संस्कृति इस तरह से हावी है कि प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए यूट्यूब गूगल का सहारा लेना हमारी व्यवस्था बन गई है। ऐसे में युवा वर्ग भ्रमित ना हो या अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के लिए निदान के लिए इधर उधर भटक रहा है। ज्योतिष शास्त्र द्वारा वैज्ञानिक विधि एवं औपचारिक रूप से ज्ञान के माध्यम अपने जीवन की सहायता का समाधान करके जीवन को सुख शांति समृद्धि युक्त बनाकर आत्म कल्याण एवं जनकल्याण कर सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ महेंद्र आहूजा, देवेंद्र शर्मा, केतन भारद्वाज, विनीत धीमान, रामजी लाल, विनोद जौशी, आदित्य गिरि, संजय गुप्ता, सूर्यनारायण झा, साथ ही  आयोजको में सतीश कुमार शास्त्री,डॉ पुष्पारानी वर्मा, लव कपूर, शशांक सिखोला,विक्की सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *