Crime

26 लाख की स्मैक के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी से उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में की जा रही स्मैक की तस्करी

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड स्पेशल फोर्स की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एएनटीएफ को 26 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है।

सीओ एसटीएफ सुमित कुमार पांडेय के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि यूपी से उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में स्मैक की तस्करी की जा रही है। इसी के तहत पुलभट्टा थाना पुलिस के साथ मिलकर एएनटीएफ ने नरेली रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया। 

सीओ एसटीएफ सुमित कुमार पांडेय ने बताया कि चेंकिग के दौरान उनकी नजर एक बाइक पर पड़ी। जिसमें दो लोग लोग सवार थे। दोनों पुलिस को सामने देखकर घबरा गए। पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से करीब 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26 लाख रुपये बताई जा रही है। उधमसिंह नगर में अक्सर अवैध नशे की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। यहीं कारण है कि उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की टीम इस इलाके में समय-समय पर चेंकिग अभियान चलाती रहती हैं। 

आरोपियों ने अपने नाम दानिश निवासी मोहनपुर नकटिया थाना कैंट जनपद बरेली यूपी और राहत खान निवासी पडेरा जनपद बरेली यूपी बताया। आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। वह स्मैक की खेप नईम उर्फ शेरा फरीदपुर जनपद बरेली यूपी से लेकर आते हैं और उत्तराखंड के कई जनपदों में ऊंचे दामों में बेच देते हैं। आरोपी दानिश चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *