Crime

अफगानिस्तान के सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

हरिद्वार, 19 जून। अफगानिस्तान के काबुल में गुरूद्वारे पर हमले की निंदा करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतों ने सरकार से अफगानिस्तान में रह रहे सिखों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि काबुल में गुरूद्वारे पर हमला बेहद निंदनीय है। हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गयी। सरकार को इस संबंध में तत्काल कदम उठाते हुए अफगान सरकार से वार्ता कर वहां रह रहे सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि काबुल में आतंकवादियों द्वारा जिस प्रकार गुरूद्वारे को निशाना बनाया गया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने हमेशा ही दुनिया में अमनचैन कायम रखने और विकास में योगदान दिया है। लेकिन कुछ कट्टपंथी सिखों के धार्मिक स्थानों पर हमलाकर अमनचैन को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। काबुल में गुरूद्वारे पर हमले से समस्त सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। केंद्र सरकार को अफगानिस्तान के सिखों की सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। महंत अमनदीप सिंह, महंत देवेंद्र सिंह, महंत रंजय सिंह, महंत गुर्रपीत सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह सोढ़ी, महंत खेमसिंह ने भी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सिख समाज की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *